बड़ी चिंता: स्कूल खुलने से बढ़ा कोरोना का खतरा, 4 में से 3 बच्चों में नहीं दिखते लक्षण

By: Pinki Fri, 06 Nov 2020 12:38:08

बड़ी चिंता: स्कूल खुलने से बढ़ा कोरोना का खतरा, 4 में से 3 बच्चों में नहीं दिखते लक्षण

देश में कोरोना (Corona) के मामले भले ही कम दिखाई दे रहे हों लेकन देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों ने केंद्र सरकार और डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में सबसे बड़ी चिंता है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आखिर बच्चों को स्कूल कैसे भेजा जाए। पिछले कई दिनों से जारी विवाद के बीच ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) की ताजा रिपोर्ट ने हर किसी की चिंता बड़ा दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कूल खुलने के बाद से कई जगहों पर टीचर्स और स्‍टूडेंट्स के कोविड पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाने की खबरें आई हैं। बता दें कि गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाडइलाइन के बाद से देश में करीब 10 राज्यों में स्कूल खोल दिए गए हैं। इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश जैसी बड़ी आबादी वाले राज्य भी शामिल हैं।

एम्स की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक सभी पॉजिटिव मरीजों में से 40% एसिम्‍प्‍टोमेटिक थे। जबकि इन मरीजों में 73.5% बच्चें 12 साल से कम उम्र के थे। इस तरह के बच्चों में कोरोना का संक्रमण तो होता है लेकिन वो दिखाई नहीं देता है। ऐसे में ये पता लगाना बेहद मुश्किल हो जाता है कि कौन सा बच्चा कोरोना पॉजिटिव है और कौन सा नहीं। एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हर 4 में से 3 कोरोना संक्रमित बच्चों में कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए जो दूसरे बच्चों के लिए काफी खतरनाक हैं। ये बच्चे बहुत की आसानी से किसी दूसरे बच्चे को संक्रमित कर सकते हैं।

बता दें कि आंध्र प्रदेश में इस महीने 9वीं-10वीं के स्‍कूल खोले गए थे। यहां पर स्कूल खुलने के तीसरे दिन ही 262 स्‍टूडेंट्स और 160 टीचर्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस पूरे मामले में स्कूल शिक्षा आयुक्त वी चिन्ना वीरभद्दू ने कहा, ये कहना कि स्कूल जाने की वजह से छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमित हुए ये गलत है। हरियाणा और फरीदाबाद में कई शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

आपको बता दे, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 84 लाख के पार हो गया है। अब तक 84 लाख 11 हजार 34 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 5 लाख 19 हजार 508 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 77 लाख 64 हजार 763 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 1 लाख 25 हजार 29 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 11.40 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है। इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु में 1-1 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है। देश में हर 10 लाख की आबादी में टेस्टिंग का आंकड़ा भी बढ़कर 81 हजार 883 हो गया है। अच्छी बात है कि देश में अब 25 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां इतनी ही आबादी में इससे भी ज्यादा लोगों की जांच हो रही है। इनमें 3 राज्य ऐसे हैं जहां हर 10 लाख की आबादी में दो लाख से ज्यादा, 11 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा और 11 राज्यों में 81 हजार 883 से एक लाख तक टेस्टिंग हो रही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com